बरेली । फरीदपुर पुलिस ने अफीम तस्करी में लगे एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से 2 किलो 600 ग्राम अफीम को बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है।फरीदपुर पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई पुलिस ने टोल प्लाजा के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी छोटू कुमार (22) झारखंड से रोडवेज बस के जरिए बरेली में अफीम की खेप पहुंचाने की फिराक में था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रोडवेज बस से अफीम की तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए फरीदपुर पुलिस ने टोल प्लाजा के पास से आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के पास से दो किलो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी झारखंड से अफीम की खेप लेकर बरेली आया था और इसे आगे सप्लाई करने की योजना थी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 80