छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 22 आबकारी अधिकारी निलंबित, 3200 करोड़ का घोटाला सामने आया

SHARE:

रायपुर।

छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले की जांच के चलते राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 22 आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इनमें 12 सहायक आयुक्त, 5 उपायुक्त, 3 जिला आबकारी अधिकारी और 2 सहायक जिला आबकारी अधिकारी शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों के नाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा दायर आरोपपत्र में शामिल हैं।

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सात जुलाई को रायपुर स्थित विशेष अदालत में दाखिल चौथे पूरक आरोपपत्र में इन अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि इन अधिकारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में बिना ड्यूटी अदा किए देशी शराब की बिक्री की गई और इसमें कमीशन के नाम पर करोड़ों की अवैध कमाई की गई।

जांच एजेंसियों का कहना है कि शुरूआती आकलन में घोटाले की राशि करीब 2161 करोड़ रुपये आंकी गई थी, लेकिन ताजा जांच में यह रकम 3200 करोड़ रुपये से भी अधिक पाई गई है। यह घोटाला मुख्य रूप से उन 15 जिलों में हुआ, जहां देशी शराब की खपत अधिक थी।

इस मामले में अब तक पांच आरोपपत्र दाखिल हो चुके हैं और कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में पूर्व आबकारी मंत्री और वर्तमान कांग्रेस विधायक कवासी लखमा, पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और विजय भाटिया शामिल हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में हुए सभी घोटालों की जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!