बरेली। लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार ने विधानसभा नवाबगंज के जनसम्पर्क करके जनता से वोट मांगे। लोकसभा क्षेत्र बरेली के प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार ने नवाबगंज विधानसभा के ग्राम मधकरपुर, कचनेरा, सदरपुर, पट्टी, रसूला तालिब हुसैन, हिमकरा, मुड़िया विशन शाह, चुनुआ, पस्तौर, गुरगांवा, डंडिया मोहसिन, पिपरा, लाईखेड़ा, टांडा सादात, सेंथल, गौटियाफैजुल्ला, हाफिसगंज आदि ग्राम पंचायतो में जन सम्पर्क कर जनता का आशीर्वाद व समर्थन मांगा।
बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि आप सभी घर–घर सम्पर्क कर मोदी जी एवं योगी जी की योजनाओं को जनता के सामने लाएं। सरकार की सभी योजनाओ का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति तक पहुचा है। प्रत्येक बूथ पर 370 वोट अधिक पढ़वाने के लक्ष्य को लेकर सभी जुट जाएं। और अबकी बार 400 पार कर मोदी जी को तीसरी बार देश का पुनः प्रधानमंत्री बनायें ।छत्रपाल सिंह गंगवार ने क्षेत्रीय लोगों से जनसंपर्क कर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विकास की गारंटी के प्रति लोगों का विश्वास देख यह यकीन हो गया है की नाथ नगरी बरेली में सुशासन का कमल खिल रहा है।
इस अवसर पर नवाबगंज विधायक डॉ० एम.पी. आर्य जी, विधानसभा संयोजक रवि शंकर गंगवार, विधानसभा प्रभारी अरविंद गौतम, मेघनाथ सिंह कठेरिया, डॉ. आशुतोष गंगवार , नीरेंद्र सिंह राठौर, वीरपाल गंगवार, मंडल अध्यक्ष सरजू गंगवार, ब्रह्मदत्त अवस्थी, राधे लाल साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3