विशेष चेकिंग अभियान में 20 स्कूल वाहनों का चालान, तीन सीज

SHARE:

मथुरा। वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश राजपूत ने बताया कि 15 जुलाई तक स्कूली वाहनों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार तीन जुलाई को चलाए गए अभियान में 08 वाहनों का चालान किया गया और 03 स्कूल वाहन बंद किया गया। इनमें 01 वाहन अंपजीकृत और अन्य बिना वैध परमिट के संचालित हो रहे थे।

अभियान के तहत यात्री कर अधिकारी पूजा सिंह ने 12 स्कूली वाहनों के चालान किए। समस्त स्कूलों के प्रबंधको को विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति” की बैठक कराने को कहा गया है, जिसमें अभिभावक, स्कूल प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी रहेंगे। समस्त स्कूल वाहनों की फिटनेस कराने को कहा गया है। जर्जर वाहनों का प्रयोग करने पर कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई करने और मान्यता रद् कराने की चेतावनी दी गई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!