रामगंगा पर भव्य व दिव्य महाआरती का आयोजन, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

SHARE:

आदर्श

बरेली।गंगा समग्र ब्रज प्रांत नाथ नगरी बरेली जिला गंगा समिति बरेली, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली द्वारा गंगा महा आरती का आयोजन किया गया । गंगा महा आरती के आयोजन इफ़को आवला ने विशेष सहयोग किया ।गुड्डू पंडित ने अपने सहयोगियों के साथ आरती की। राम गंगा चौबारी घाट पर आने वाले दर्शनार्थीयो को डॉ संजय पंत ने शपथ दिलाई।

 

 

गंगा समग्र ब्रज प्रांत महानगर संयोजक ठाकुर अखिलेश सिंह बताया कि राम गंगा,गंगा की सहयाक नदी में से एक है जिस प्रकार से मां गंगा व सहायक राम गंगा भारत कि सनातनी व सांस्कृतिक आत्मा है जो राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का काम करती है। मां गंगा के बिना भारतीय सभ्यता अधूरी है गंगा न केवल राष्ट्रीय नदी है बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी है,देश में विविध भाषाएं, धर्म संस्कृति संगीत होने के बावजूद कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमें बांधे रखती है।

 

एकजुट रखतीं हैं गंगा उनमें से एक है नदियों के बिना सभ्यताओं का विस्तार संभव नहीं है, वे इसकी प्राण वायु हैं। मोक्षदायिनी मां गंगा केवल नदी ही नहीं है बल्कि सदियों से भारत में धर्म, दर्शन, संस्कृति, सभ्यता का प्रवाह है । गंगा के निर्मल प्रवाह ने भारत भूमि पर हर आयाम को जोड़कर रखा है। यह नदी न केवल हमें जल देती है बल्कि पोषण एवं रोजगार का अवसर भी देती है। हम सभी गंगा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। गंगा समग्र द्वारा हर सोमवार को शाम को 5:00 बजे गंगा आरती का आयोजन किया जाता है । गंगा आरती के बाद मुख्य अथितियों का गंगा समग्र के महानगर संयोजक ने पटका पहनाकर आभार व्यक्त किया ।

 

 

महाआरती में प्रमुख रूप से इफ़को आवला के एस जी एम सत्यजीत प्रधान ,एम टेक्नोलॉजी प्रदीप शर्मा,एजीएम हीरालाल यादव,जीएम आरके शर्मा,श्याम चंद्र पांडे,राजेश कुमार
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी चंद्रेश शर्मा,विनीत शुक्ल , भाग संयोजक गंगा समग्र श्री अमित शर्मा जी , रोहित राकेश , ब्रक्षारोपण सह संयोजक श्री सी पी सिंह जी , जैविक आयाम प्रमुख श्री लाल बहादुर सिंह जी , जिला संयोजिका श्री मती कीर्ति शर्मा जी श्री रतन गुप्ता , जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे श्री नागेंद्र निषाद जी के साथ सैकड़ो मातायें बहिनें शामिल हुई ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!