आंवला। आंवला कस्बे के मोहल्ला किला सराय में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।कस्बे के किला सराय निवासी रुखसार पत्नी बिलाल 24 वर्ष का विवाह करीब 7 महीने पूर्व हुआ है लोगों ने बताया की मृतका रुखसार का शव फोल्डिंग पर पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिए और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका चार बहनें और दो भाई है। उसके पिता की बहुत पहले ही मौत हो चुकी है और दोनों भाई दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। बताया जा रहा है मृतका गर्भवती थी।इंस्पेक्टर आंवला सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया मृतका का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
