शीशगढ़।थाना क्षेत्र के गाँव मलसा खेड़ा में बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने कमरे व संदूक के ताले काटकर 45 हजार रुपए की नगदी व लाखों रुपए के ज़ेवर साफ कर दिए।गृहस्वामी परिजनों के साथ रात्रि में गाँव में जगराते में शामिल होने गया था।
शिकायत पुलिस से की गई हैं।पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।
पीड़ित नेमचंद्र पुत्र राम प्रसाद निवासी मलसा खेड़ा ने बताया कि वह बीती रात्रि परिजनों के साथ गाँव में जगराते में गया था कि रात्रि में अज्ञात चोरों ने कमरे व संदूक के ताले काटकर संदूक में रखे 45 हजार रूपए व चांदी के ज़ेवर हँसली,तगड़ी,एक जोड़ी खड़ुए व एक जोड़ी पाजेव कुल डेढ़ लाख का ज़ेवर चोरी लिया हैं।वह हिमांचल में काम करके पैसे घर लाया था।
Author: newsvoxindia
Post Views: 40




