बहेड़ी। थाना बहेड़ी क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अश्लील फोटो वायरल करने और शिकायत करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के गंभीर मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
थाना बहेड़ी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही वीरेंद्र कुमार (32) पुत्र भगवानदास ने उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के अश्लील फोटो बना लिए और उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर दिया। पीड़ित परिवार को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
आरोप है कि शिकायत करने से नाराज वीरेंद्र कुमार ने अपने भाई दीपचंद पुत्र भगवानदास और शांति पाल पुत्र बालकराम के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी, जिससे परिवार दहशत में आ गया।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देश पर थाना बहेड़ी पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के घर पास-पास हैं और दोनों एक ही समुदाय से संबंधित हैं।
प्रारंभिक जांच में यह भी पुष्टि हुई है कि आरोपी वीरेंद्र कुमार द्वारा नाबालिग लड़की का फोटो वायरल किया गया था। मामले में डिजिटल साक्ष्यों को सुरक्षित कर लिया गया है और तकनीकी जांच के माध्यम से आरोपों की पुष्टि की जा रही है।
थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रही है। नाबालिग से जुड़े मामलों में कानून बेहद सख्त है और साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।


