इज्जत नगर का प्रकरण : फायरिंग का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अब तक 8 गिरफ्तार

SHARE:

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी के मामले में दो गुट के बीच हुई फायरिंग और आगजनी के बाद पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए घटना के एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में अभियुक्त के एक पैर में गोली भी लगी है , जिसके बाद उसे बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस के मुताबिक 22/23.06.2024 की रात्रि समय करीब 01.30 बजे दौराने तलाश वांछित अभियुक्त कलापुर नहर अडुपुरा मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में आरोपी ललित सक्सेना पुत्र ईश्वरदयाल निवासी ग्राम मठलक्ष्मीपुर थाना इज्जतनगर को बिना नम्बर हीरो होण्डा स्पैलन्डर मो0सा0, एक मोबाइल, एक तमन्चा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

 

 

 

अभियुक्त के ऊपर लगभग एक दर्जन मुकदमें पूर्व में दर्ज है। साथ ही दौराने पुलिस मुठभेड़ ललित सक्सेना के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। अभियुक्त थाना इज्जतनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.06.2024 की सुबह हुई फायरिंग करने का आरोपी है, जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।घायल अभियुक्त को पुलिस की देखरेख में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालत समान्य है। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय, प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर, मय फोर्स मौजूद है।

 

 

फ़ोटो में : फायरिंग का आरोपी ललित सक्सेना

फायरिंग मामले में इनकी हुई गिरफ्तारी

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग के मामले में लखनऊ द्वारा संज्ञान लेने के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई। पुलिस ने घटना के संबंध में अभियुक्तों के खिलाफ धारा 147/148/149/307/327/427/504/

506/394 थाना इज्जतनगर बरेली में मुकदमा दर्ज किया साथ ही घटना का मुख्य आरोपी राजीव राणा अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने के साथ अन्य को भी पुलिस ने हिरासत में लिया ।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

1. शिवओम कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी रहोली थाना कुडफतेह गढ जिला सम्भल हाल निवासी सीवी सिंह के मकान में किराये पर बदांयू रोड चौपला थाना सुभाषनगर बरेली।
2. रविन्द्र पुत्र चिरौंजीलाल निवासी मुडिया अहमदनगर थाना इज्जतनगर बरेली।
3. सनोज पुत्र विजयपाल निवासी मुडिया अहमदनगर थाना इज्जतनगर बरेली।
4. सन्देश पुत्र बाबूराम निवासी सैनिल कालोनी संजयनगर थाना इज्जतनगर बरेली।
5. पंकज गुप्ता पुत्र शिव कुमार निवासी कृष्णानगर कालोनी थाना बारादरी जिला बरेली।
6. ओमकार राठौर पुत्र केदार राठौर निवासी जोगी नवादा थाना बारादरी जिला बरेली।

इसके अलावा पुलिस ने दूसरे गुट के दो अभियुक्त आदित्य उपाध्याय ,अभिराज उपाध्याय सहित 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

 

पुलिस इन लोगों को लिया हिरासत में

1. रोहित कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी राजेन्द्र नगर थाना प्रेमनगर जिला बरेली

2. संजय उर्फ संजू पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी इन्द्रानगर थाना प्रेमनगर जिला बरेली

3. रोहित कुमार पुत्र ओमकार निवासी म0नं0 105 संजयनगर थाना बारादरी जिला बरेली।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!