उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक गांव में एक किसान परिवार के साथ हुई गंभीर बर्बरता ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पीड़ित दंपति का कहना है कि गांव के कुछ दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर किसान को बुरी तरह पीटा और अपमानित करते हुए जूते में भरकर पेशाब पिलाया। घटना खेत में मौजूद किसान की पत्नी के सामने हुई, जो लगातार हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाती रही।
विवाद की शुरुआत
किसान के अनुसार, गौशाला की गायें बार-बार उसके घर में घुस जाती थीं। इस पर आपत्ति जताने के बाद गांव के प्रभावशाली व्यक्ति ने उसे धमकी दी। आरोप है कि इसके अगले दिन 5–6 लोगों ने खेत में घेरकर किसान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उसे शर्मनाक तरीके से प्रताड़ित किया।
महिला का दर्दनाक बयान वायरल
किसान की पत्नी द्वारा दिया गया बयान सोशल मीडिया पर फैल रहा है, जिसमें वह रो-रोकर बताती दिख रही है कि उसने आरोपियों से बार-बार पति को छोड़ने की विनती की, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।
अस्पताल में भर्ती, जांच की बात कह रही पुलिस
गंभीर रूप से घायल किसान को जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की है और केवल जांच किए जाने की बात कह रही है।
पीड़ित दंपति ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। घटना को लेकर इलाके में गुस्सा है और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।




