रेस्टोरेंट मैनेजर से मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना ,मुकदमा दर्ज

SHARE:

 

देवरनियां। बरेली-नैनीताल हाइवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में दबंगई का मामला सामने आया है। खाना खाने और वाटर पार्क में नहाने के बाद भुगतान मांगने पर चार युवकों ने रेस्टोरेंट मैनेजर के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

 

पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।घटना 24 मई की शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। भीकमपुर निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र अहमद हुसैन, जो देवरनियां कोतवाली क्षेत्र में कनमन के पास सतरंग रेस्टोरेंट और वाटर पार्क में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगढ़ निवासी कई युवक अपनी कार से रेस्टोरेंट पहुंचे थे।

 

चारों युवकों ने पहले वाटर पार्क में नहाया और फिर रेस्टोरेंट में खाना खाया। जब मैनेजर ने भुगतान की मांग की, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए।इस हमले में मैनेजर को गंभीर चोटें आई हैं।

 

पीड़ित ने मामले की तहरीर देवरनियां पुलिस को सौंप दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना का सीसीटीवी मिला है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!