मुकदमा वापस न लेने पर दबंगों ने युवक को घर से घसीटकर पीटा, छह पर केस दर्ज

SHARE:

भोजीपुरा। थाना क्षेत्र के धौंराटांडा कस्बे में एक युवक को पुराने मुकदमे की पैरवी करना भारी पड़ गया। दबंगों ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया और इंकार करने पर युवक को घर से खींचकर बेरहमी से पीटा। गंभीर रूप से घायल युवक फिलहाल जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक, वार्ड संख्या 4 निवासी इमरान बिजली मैकेनिक है। 22 जुलाई 2024 को वार्ड संख्या 5 निवासी मोहम्मद सलीम ने अपने भाइयों के साथ मिलकर इमरान से बिजली का मीटर बदलने को कहा था। इंकार करने पर इमरान, उसके पिता इकबाल अहमद और पत्नी साविस्ता की पिटाई कर दी गई थी। इस मामले में इमरान के भाई साहिल की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद सलीम, मोहम्मद वसीम और अताउर्रहमान समेत अन्य पर केस दर्ज किया था।

पीड़ित परिवार का कहना है कि 4 सितंबर 2025 की रात करीब नौ बजे जियाउर्रहमान अपने बेटों और भतीजों के साथ इमरान के घर पहुंचा और पुराने मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाया। इंकार करने पर आरोपियों ने युवक शीमाल को घर से घसीटकर बाहर निकाला और लोहे की रॉड से बीच सड़क पर जमकर पीटा।

घायल युवक का पहले सरकारी अस्पताल में परीक्षण हुआ, फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह गंभीर अवस्था में इलाज करा रहा है।

पुलिस ने पीड़ित शीमाल की तहरीर पर जियाउर्रहमान, उबैश, उमैर, उजैर, बिलाल और हिलाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!