बरेली । 1857 के शहीदों को नमन करने के लिए मेरठ से शुरू की गई समर से समृद्धि की ओर कार्यक्रम का आयोजन बरेली में किया गया। साइक्लोथॉन का मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि सेना के अधिकारी डी जी मिश्रा और सेना के कई अधिकारियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया ।
मेरठ से शुरू हुई यह यात्रा 1857 की क्रांति से संबंध रखने वाले सभी शहरों से होकर गुजरेगी मेरठ से शुरू होकर मुरादाबाद , बरेली हरदोई , लखनऊ , , सुल्तानपुर , जौनपुर , बनारस , प्रयागराज , फतेहपुर , कानपुर , उरई , झांसी , ग्वालियर , आगरा , मथुरा दिल्ली में समापन होगा।लोगों को उस क्रांति की याद दिलाएगी जिसने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। इस साइक्लोथॉन में एन सी सी के कैडिट शामिल है जो 2025 किलो मीटर यात्रा करेंगे।