News Vox India
कैरियरनेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

साइक्लोथॉन का बरेली पहुंचने पर जोरदार स्वागत, मंडलायुक्त रही मौजूद

बरेली । 1857 के शहीदों को नमन करने के लिए मेरठ से शुरू की गई  समर से समृद्धि  की ओर  कार्यक्रम का आयोजन बरेली में किया गया।  साइक्लोथॉन का मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि सेना के अधिकारी डी जी मिश्रा और सेना के कई अधिकारियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया ।
मेरठ से शुरू हुई यह यात्रा 1857 की क्रांति से संबंध रखने वाले सभी शहरों से होकर गुजरेगी मेरठ से शुरू होकर मुरादाबाद , बरेली हरदोई , लखनऊ , , सुल्तानपुर , जौनपुर , बनारस , प्रयागराज , फतेहपुर , कानपुर , उरई , झांसी , ग्वालियर , आगरा , मथुरा दिल्ली में समापन होगा।लोगों को उस क्रांति की याद दिलाएगी जिसने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। इस साइक्लोथॉन में एन सी सी के कैडिट शामिल है जो 2025  किलो मीटर यात्रा करेंगे।

Related posts

लद्दाख की मशहूर पैंगोंग झील पर जियो की 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी शुरू,

newsvoxindia

दबंगों ने रोजगार सेवक के साथ की मारपीट , मामले की डीएम दफ्तर में शिकायत

newsvoxindia

देखिये यह पंचांग , आपके लिए हो सकता है मददगार

newsvoxindia

Leave a Comment