देवरनियां। बिद्युत उपकेन्द्र देवरनियां पर कई वर्षों से तैनात अवर अभियंता( जेई) रामदेव वर्मा का तबादला पूर्व में शेरगढ के लिए हो गया था । मगर अतरिक्त चार्ज के रुप में वह देवरनियां में काम देख रहे थे। अब शासन से हुए तबादले में गैर जनपद से तबादला होकर आये । विक्रम सिंह को देवरनियां विद्युत उपकेन्द्र पर जेई तैनात किया गया है । उन्होंने चार्ज ग्रहण कर लिया है। उन्होंने एसडीओ देवरनियां आनन्द बाबू से मुलाकात कर कर्मचारियों के साथ बैठक की।