कोतवाली देवरनियाँ के दो एसआई सेवानिर्वत

SHARE:

कोतवाली स्टाफ सहित क्षेत्रीय लोगो ने दी फूलमाला पहनाकर विदाई ।
देवरनियाँ । देवरनियाँ कोतवाली के आज दो सब इंस्पेक्टर सैय्यद गुले हैदर जैदी तथा जयपाल सिंह सेवानिवृत हो गए । कोतवाली के स्टाफ सहित क्षेत्र के लोगो ने भी उन्हे फूलमाला पहनाकर विदा किया 1988 बैच के उप निरीक्षक जैदी ने अपनी सर्विस की शुरुआत जिला सीतापुर से कर कई जिलो मे एल आई यू जी आर पी सहित कई कोतवाली मे तैनात रहे ।

 

पिछले 16 मार्च को देवरनियाँ मे उनकी तैनाती हुई । अपने मधुर व्यहार से उन्होंने स्टाफ सहित क्षेत्रीय जनता मे भी अपनी अलग पहचान कायम की । आज उनकी विदाई समारोह में लोगो की आँखे नम हो गई । विदाई समारोह में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा , इंस्पेक्टर क्राइम रामवीर सिंह ,उप निरीक्षक कमल किशोर , विजय तेवतिया , एस एस आई नवदीप सिंह , बृजपाल सिंह , मनोज कुमार आदि कोतवाली का स्टाफ क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!