News Vox India
कैरियरशहरशिक्षा

परिषदीय विद्यालयों के छात्र भी कम्प्यूटर में भी दक्ष होंगे

देवरनियाँ । शासन स्तर से उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम में कम्प्यूटर शिक्षा को सम्मिलित किया गया है। उक्त पाठ्यक्रम लिए परिषदीय उच्चतम स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर में प्राचार्या , कल्पना सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार , वरिष्ठ प्रवक्ता रोशनी सिंह एवं प्रशिक्षण नोडल डायट प्रवक्ता सावित्री यादव के निर्देशन में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

Advertisement

 

छठे बैच के समापन के अवसर पर प्रमाण पत्र वितरण समारोह में डायट प्राचार्या सावित्री यादव ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।और छात्र कॉन्वेंट स्कूलों की भांति कम्प्यूटर में भी पारंगत होंगे ।इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर बलवीर सिंह एकेडमिक रिसोर्स पर्सन विकास खण्ड दमखोदा में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एवं उसमें प्रयोग होने वाले विभिन्न फार्मूलों के बारे में विस्तार से बताते हुए । छात्रों के रिजल्ट कार्ड बनाना सिखाया व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बारे में बताया जो आज के समय की आवश्यकता है।

 

मास्टर ट्रेनर ओम कुमार सक्सेना एकेडमिक रिसोर्स पर्सन विकास खण्ड शेरगढ़ ने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, कोडिंग लैंग्वेज पाइथन एवं इंटरनेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी l डायट प्रवक्ता सावित्री यादव ने कोडिंग लैंग्वेज स्क्रैच के बारे में बताया तथा विभिन्न प्रकार के रुचिकर एमिनेशन वीडियो व गेम बनवाए । जिसमें प्रतिभागियों ने अत्यन्त आनन्द का अनुभव किया।

सीमा कश्यप सहायक अध्यापक कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर बरेली ने माइक्रोसॉफ्ट पेंट और साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया इस अवसर पर डायट प्रवक्ता सौरभ मिश्रा,दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार, महेन्द्र कुमार, फ़हमीना,एवं हरपाल यदुवंशी, राजेन्द्र कुमार, रुचि शर्मा, बुद्धपाल गंगवार शगुन गोस्वामी,आदि लोग उपस्थित रहे

Related posts

फहद और स्वरा की शादी में राहुल सहित कई दिग्गज हुए शामिल,कल बरेली में ग्रांड पार्टी

newsvoxindia

बरेली में 153 राजस्व नवीन लेखपाल को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दिये गए नियुक्ति पत्र , 

newsvoxindia

शाहजहांपुर में योग रहे निरोग की थीम पर हुआ योग , बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग ,

newsvoxindia

Leave a Comment