बरेली ।सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री समेत प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के ज़िलाध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी 11 नवंबर को पेंशनरो ने अपनी दो ज्वलंत समस्याओं का निवारण का अनुरोध किया था। उसके बाद भी पेंशनरों की समस्याओं का निदान नहीं किया गया।
जबकि न्यायालय में अनेक याचिकाएं दाखिल हो चुकी है। जिसमें कटौती रोकने का आदेश हुआ इसी क्रम में वित्त विभाग ने कटौती रोकी भी उसके बाद भी शासनादेश जारी कर इस प्रकरण का पटाक्षेप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा है। वही पेंशनर उच्च न्यायालय में जा रहे हैं हजारों रुपए का व्यवहार बड़ा है मुकदमों की संख्या भी बड़ी बुजुर्ग पेंशन की आर्थिक व शारीरिक कठिनाई भी बड़ रही है।
वही पेंशनर की मांग है पेंशनर की आयु बढ़ाने के हिसाब से पेंशन में 20 से 30 व 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रावधान किया जाए। जबकि अधिकांश पेंशन की संख्या 65 से 80 वर्ष के बीच है और उनकी पेंशन में बढ़ोतरी का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया।