बरेली । पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के लिए वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही के अंत तक यात्री संख्या, माल आय, अन्य कोचिंग वाणिज्य सन्ड्री आय तथा सकल आय में आशातीत वृद्धि के कारण सफलता से परिपूर्ण रहा।वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही के अन्त तक इज्जतनगर मंडल पर यात्री संख्या 1.75 करोड़ रही जोकि विगत वर्ष की इसी अवधि में दर्ज यात्री संख्या 1.46 करोड़ की तुलना में 20.20 प्रतिशत अधिक है।
Advertisement
इसी प्रकार माल आय में भी 19.47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। विदित हो कि पिछले वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही के अंत तक मंडल को रुपये 35.39 करोड़ आय हुई थी जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही के अंत तक रुपये 42.28 करोड़ दर्ज की गई। अन्य कोचिंग आय में भी वर्ष 2024-25 के प्रथम तिमाही के अन्त तक रुपये 7.67 करोड़ दर्ज की गई जोकि विगत वर्ष की इसी अवधि में दर्ज रुपये 6.23 करोड़ की तुलना में 23.11 प्रतिशत ज्यादा है। वर्ष 2024-2025 की प्रथम तिमाही के अन्त तक वाणिज्य सन्ड्री आय में भी 46.45 प्रतिशत का तीव्र उछाल देखने को मिला।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 के प्रथम तिमाही के अंत तक वाणिज्य सन्ड्री आय रुपये 1.23 करोड़ दर्ज की गई, जबकि वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में रुपये 0.84 करोड़ थी। इज्जतनगर मंडल की सकल आय में भी वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही के अन्त तक रुपये 145.81 करोड़ दर्ज की गई जोकि विगत वर्ष की प्रथम तिमाही के अंत तक दर्ज की गई सकल आय रुपये 141.44 करोड़ की तुलना में 3.09 प्रतिशत अधिक है। पीआरओ राजेन्द्र सिंह के मुताबिक इज्जतनगर मंडल के समस्त रेल अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों के समेकित प्रयासों का यह प्रतिफल है। मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने आशा व्यक्त की है कि मंडल वित्तीय वर्ष की शेष तिमाहियों में रेल परिवहन के प्रत्येक क्षेत्र में आशातीत सफलता प्राप्त कर मंडल को शीर्ष पर स्थापित करने में सफल होगा