News Vox India
कैरियरखेती किसानीशहर

सहायक शोध अधिकारी बनकर मां की अंतिम इच्छा की पूरी 

मीरगंज (बरेली )। तहसील क्षेत्र के गांव तिलमास निवासी प्रीतम सिंह के बड़े पुत्र धीरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर गांव का नाम रोशन किया है ।धीरेंद्र सिंह पिछले कई वर्षों से इलाहाबाद में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त कर ली।इसके अलावा आईएएस पीसीएस में कई बार असफल होने पर हिम्मत नहीं हारी।उनके पिता किसान है।जबकि उनकी माता अब दुनिया में नहीं है । उनकी माता की भी इच्छा थी कि  धीरेंद्र सिंह बड़े होकर उच्च अधिकारी बने। धीरेंद्र सिंह अपने गांव के पहले व्यक्ति हैं जो अधिकारी पद पर चयनित हुए हैं।

Related posts

 सोना चांदी के दामों में आई कमी , यह  है आज के भाव ,

newsvoxindia

ज्ञान की बात :नाटो: संगठन, मिशन, सदस्यता – , जानिए हमारे साथ |

newsvoxindia

प्रेम प्रसंग के चलते पुल से कूदने की कोशिश, एक घंटे चला ड्रामा

newsvoxindia

Leave a Comment