बहेड़ी। ट्रैक्टर मैकैनिक रिफाकत अली की पुत्री नाज़रीन ने बिना किसी कोचिंग के पहले प्रयास मे ही नेट की परीक्षा पास कर नगर व अपने परिजनो का नाम रोशन किया है। नाज़रीना ने नीट की परीक्षा की घर पर ही रहकर तैयारी की और कड़ी मेहनत व लगन से परीक्षा को पास कर लिया।
मोहल्ला बाजार निवासी रिफाकत अली ट्रेक्टर मैकेनिक है। उनका सपना बेटी को प्रोफेसर बनाना है। अपने पिता के सपने को साकार करने के लिये उसने घर पर ही रहकर नेट की तैयारी की और पहले ही प्रयास मे नेट की परीक्षा पास कर ली। नाज़रीन के नेट परीक्षा पास करने पर रिश्तेदारों और परिचितों ने उनके घर पहुंचकर नाज़रीन व उसके परिजनों को बधाई दी है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। नाजरीन के पिता रिफाकत अली ने कहा कि उनकी बेटी ने नेट की परीक्षा पास कर उनका नाम रोशन किया है।