News Vox India
कैरियरनेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षा

ट्रैक्टर मैकेनिक की बेटी ने पहले ही प्रयास में पास की नेट की परीक्षा

 

बहेड़ी। ट्रैक्टर मैकैनिक रिफाकत अली की पुत्री नाज़रीन ने बिना किसी कोचिंग के पहले प्रयास मे ही नेट की परीक्षा पास कर नगर व अपने परिजनो का नाम रोशन किया है। नाज़रीना ने नीट की परीक्षा की घर पर ही रहकर तैयारी की और कड़ी मेहनत व लगन से परीक्षा को पास कर लिया।

 

मोहल्ला बाजार निवासी रिफाकत अली ट्रेक्टर मैकेनिक है। उनका सपना बेटी को प्रोफेसर बनाना है। अपने पिता के सपने को साकार करने के लिये उसने घर पर ही रहकर नेट की तैयारी की और पहले ही प्रयास मे नेट की परीक्षा पास कर ली। नाज़रीन के नेट परीक्षा पास करने पर रिश्तेदारों और परिचितों ने उनके घर पहुंचकर नाज़रीन व उसके परिजनों को बधाई दी है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। नाजरीन के पिता रिफाकत अली ने कहा कि उनकी बेटी ने नेट की परीक्षा पास कर उनका नाम रोशन किया है।

Related posts

चुनाव आयोग का एलान : 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए देश में होगा चुनाव ,

newsvoxindia

कर्नाटक में दलित या मुस्लिम को सीएम बनाती कांग्रेस : मायावती

newsvoxindia

बरेली की  डेलापीर सब्जी मंडी में यह है सब्जियों के दाम , देखें यह लिस्ट ,

newsvoxindia

Leave a Comment