News Vox India
कैरियरशहर

देवरनियाँ कोतवाली की रिछा चौकी प्रभारी  को कप्तान  ने किया सम्मानित

 देवरनियाँ । आपराधिक एवं गोष्ठी समीक्षा बैठक में देवरनियाँ कोतवाली रिछा कस्बा चौकी प्रभारी  कुशल पाल सिंह को  गतिविधियां  पर अंकुश लगाने पर,  एस एस पी अनुराग आर्य के  द्वारा  सम्मानित किया गया है । देवरनियाँ कोतवाली क्षेत्र की कस्वा रिछा चौकी प्रभारी को महा सितम्बर 2024 को जनपद बरेली नियुक्त निरीक्षकगणों  द्वारा की गई । निरोधात्मक कार्यवाही के आधार पर मूल्यांकलन प्रणाली के द्वारा की गई ।  अपराध गोष्ठी समीक्षा मध्यम कुल 110 अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त करने पर एस एस पी द्वारा  सम्मानित किया गया और उनके उज्जल भविष्य की कामनाएं की ।
24 अक्टूबर  को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार बरेली  समस्त जनपद के चौकी प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण के सम्बंध में अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक की। इस मौके पर  जनपद के समस्त चौकी प्रभारियों को आगामी त्योहार दिपावली के दृष्टिगत अवैध पटाखों के भण्डारण एवं  निवारण पर ध्यान देने को कहा।

Related posts

बंजरिया में काली माता के मंदिर पर हुआ भंडारा

newsvoxindia

करंट से झुलसे युवक ने जबरन काम पर ले जाने का लगाया आरोप

newsvoxindia

एडीजी जोन राजकुमार ने पुलिस चौकी पहुंचने वाले फरियादियों  के साथ मर्यादित व्यवहार करने के दिए निर्देश 

newsvoxindia

Leave a Comment