News Vox India
कैरियरबाजारशहर

जरी जरदोजी, बांस-बेंत उद्योग एवं सुनारी उद्योग से संबंधित प्रदर्शनी के आवेदन मांगे गए,

 

बरेली। एक  जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0)” कार्यक्रम के अंतर्गत एवं हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जनपद में चिन्हित उत्पाद जरी-जरदोजी, बांस-बेंत उद्योग एवं सुनारी उद्योग से संबंधित मेला एवं  प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु प्रदेश तथा प्रदेश से बाहर जाने के इच्छुक कारीगरों के लिए उत्पाद की बाजार मांग में वृद्धि हो तथा उत्पाद को मूल्य वृद्धि का लाभ पहुंचने हेतु एक जनपद एक उत्पाद विपणन प्रोत्साहन योजना तथा हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत नोटीफाइड मेलों व प्रदर्शनियों में प्रतिभाग करने हेतु जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, बरेली में आवेदन पत्र आमंत्रित कर सकते हैं। यह जानकारी प्रभारी उपायुक्त उद्योग अर्चना पालीवाल ने दी है।

Advertisement

 

 

 

उन्होंने यह भी कहा कि आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा एक फोटो एवं आर्टीजन कार्ड स्वयं प्रमाणित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, बरेली से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

आगरा : बरात हुए हादसे की शिकार , 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत , दूल्हे की हालत नाजुक ,

newsvoxindia

नशे में तमंचा लहराने वाले युवक गिरफ्तार 

newsvoxindia

पिता की मेहनत को बेटी ने कांस्य में बदला , बढ़ाया पदक दिलाकर देश का मान,

newsvoxindia

Leave a Comment