News Vox India
कैरियर

मुरचौड़ा गांव की सोनी ने नेट की परीक्षा पास की

बहेड़ी। मुरचौड़ा निवासी एजाज अहमद एवं रेशमा बेगम की पुत्री सोनी ने नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सोनी ने नेट परीक्षा हिन्दी विषय से उत्तीर्ण की है।सोनी एक साधारण परिवार से हैं इनके पिता एजाज अहमद साधारण किसान है एवं इनकी मां आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका हैं।

Advertisement

 

उनके माता-पिता अपनी बेटी की इस सफलता पर अत्यंत खुश है। सोनी ने प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा 1 से 8 तक की गांव के ही कम्पोजिट विद्यालय मुरचौड़ा से प्राप्त की है। उनकी इस सफलता पर कम्पोजिट विद्यालय मुरचौड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक केदार सिंह एवं समस्त स्टाफ ने उनको बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related posts

सदस्य विधान परिषद राजबहादुर सिंह चंदेल कल पहुंचेंगे बरेली

newsvoxindia

आईवीआरआई ने  एस.वाई फार्मस प्रोडयूसर से पांच साल के लिए किया करार 

newsvoxindia

रिछा में एक यूनियन ने दूसरे यूनियन के कार्यों को बताया हवा हवाई

newsvoxindia

Leave a Comment