बरेली । उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट ” उपज ” की बरेली इकाई द्वारा देव दीपावली एवं गंगा स्नान के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन पीलीभीत रोड स्थित होटल मंत्रा मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना रहे, वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने सभी उपस्थित पत्रकारों को शुभकामनाएं दी और कहा कि पत्रकारिता कोई आसान काम नहीं है, पत्रकार दिन रात एक करके खबरों का संकलन करते हैं। पत्रकार खुद विपत्तियों से दूर रहे इसके लिए संगठित होना बहुत जरूरी है।
उपज के जिलाध्यक्ष डॉ आशीष गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों का संगठन बनाना और चलाना सबसे दुरूह काम है मगर हमने तय किया है कि हम सर नहीं गिंनेंगे, हम दिमाग़ गिंनेंगे और अगर हम अपने सदस्यों की बात करें तो हमारा एक एक सदस्य सौ के बराबर है जो अकेला ही किसी भी मंच से अपनी बात रख सकता है।
वरिष्ठ पत्रकार और संगठन के मुख्य संरक्षक शंकर दास जी ने कहां की अगर पत्रकार संगठित हो तो बड़े से बड़ा काम कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बड़े पत्रकार संगठनों की नींव रखी है और उपज उन सब में सबसे मजबूत संगठन है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता ने देव दीपावली के पर्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्यों कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है।
उपज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के डीन डॉ राजेश शर्मा ने एक मजबूत संगठन की नींव रखने के लिए संगठन के संस्थापक शंकर दास जी एवं जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता को बधाई दी।
संगठन के जिला महामंत्री अजय कश्यप ने अपने ओजस्वी भाषण से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, महामंत्री अजय ने कहा आज भी लोग सच्चे पत्रकारों का सम्मान करते हैँ।संगठन की संयुक्त महामंत्री नाजिया अंजुम, संगरक्षक कुमार विनय, कोषाध्यक्ष शिव शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, सिरोंज खान, रवि सक्सेना आदि ने अपने विचार व्यक्त किये और सभी को शुभकामनायें दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डी जी इंफ़्रा के चेयरमेन धर्मेन्द्र गुप्ता ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर शंकर दास, आर के सिंह, डॉ आशीष गुप्ता, कुमार विनय, विशाल गुप्ता, संजीव गंभीर, रवि सक्सेना, शिरोज खान, अजय कश्यप, शिव शर्मा, नाजिया अंजुम, दीपक शर्मा, डॉ राजेश शर्मा, आर बी लाल, अरुण मौर्या, शुभम सिंह, भीम मनोहर, पमित ठाकुर, दिनेश्वर दयाल सक्सेना, सुयोग्य, ताहिर, विकल्प कुदेशिया, मिलन शर्मा, और अनुज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे