बरेली । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आह्वान पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश के उपाध्यक्ष सय्यद फरहान अली के नेतृत्व में 125 कैन्ट विधानसभा बरेली की तमाम कोचिंग संस्थानों में छात्र नौजवान जागरूकता सदस्यता अभियान चलाया ।मुख्य रूप से इस अभियान के प्रभारी के रूप के यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द यादव ने कहा की लगातार इस भाजपा सरकार में पेपर लीक हो रहे है।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड प्रमोद यादव ने कहा की सरकार नौजवानों को नौकरी नहीं देना चाहती वहीं छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सय्यद फरहान अली ने कहां लगातार इस सरकार में फीस वृद्धि के साथ साथ छात्र व छात्राओ का उत्पीड़न हो रहा है । छात्रवृति छात्रों को नही मिल पा रही है शिक्षा लगातार व्यापारिकण करके रख दिया है इस प्रोग्राम में यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार जी राणा गुकीरत सिंह और आरिफ आदि लोग मौजूद रहे।