बरेली । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला समाजवादी फ्रंटल संगठनों की मासिक बैठक आयोजित हुई । और जिला समाजवादी महिला सभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए एवं फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने एवं संचालन जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने महिलाओं का हमेशा सम्मान किया।
लोकसभा और विधान सभा चुनाव में समय समय पर महिलाओं को अधिक प्रत्याशी बनाकर उनके प्रतिनिधित्व बढ़ाने का काम किया वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी युवाओं एवं छात्रों के हक और हुकूक की लड़ाई लड़ती आई है । चाहे छात्रसंघ के चुनाव का मामला हो, चाहे बेरोजगारी का मामला हो, मगर आज जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और प्रदेश में आई है ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं और न नौजवानों का भविष्य देश एवं प्रदेश में शिक्षा का बुरा हाल है । स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हैं ।
शिक्षित नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं । शिक्षा का औद्योगिकरण हो चुका है ऐसी स्थिति में महिलाओं और नौजवानों छात्रों से उन्होंने आह्वाहन करते हुए कहा कि 2027 में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए बूथ स्तर पर सभी लोगों को मिलकर,भाजपा की कुरीतियों को उजागर कर, पीडीए जोड़ने का काम करना है।महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी ने कहा कि देश की गंगा जमुनी तहज़ीब को साजिश के तहत तोड़ा जा रहा है।
यह भाजपा की सरकार देश और प्रदेश के अमन चैन से खिलवाड़ कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना का काम कर रही है,भाजपा के मंहगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्या से कोई सरोकार नहीं।जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ अत्याचार,बलात्कार बढ़ा है और मंहगाई का इतना बुरा हाल है कि घर की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है, ऐसी भाजपा सरकार 2027 को सत्ता से बेदखल करना है।
महिला सभा की जिला अध्यक्ष स्मिता यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में छात्र और नौजवान आज हाशिए पर है और अपने आपको भाजपा सरकार के 2 करोड़ रोजगार वाले जुमले से में छला महसूस कर रहा है।
बैठक में मुख्यरूप यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष एजाज अहमद, जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव,सुरेंद्र सोनकर,द्रोण कश्यप,विशाल कश्यप,भारती चौहान,असलम खान, दीक्षा सक्सेना,ऊषा यादव, राजेश्वरी यादव, दीपा जेम्स,संजीव कश्यप,जावेद गद्दी,रितेश यादव, अम्बरीष यादव,संजय मेवाती,संदीप मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।