हरीश गंगवार
Advertisement
देवरनियां । एक तरफ जहां दहेज के लिए बेटियों के साथ होने वाले जुल्म के अनगिनत मामले सामने आते हैं। वहीं कस्बा रिछा में एक निकाह ( शादी ) बिना दान-दहेज के हुई है। जोकि समाज के लिए एक मिसाल है।कस्बा रिछा स्थित जमाते अहलड हदीस के मरकजी इदारे मदरसा माहद के सदर अब्दुल मुईद इंजीनियर के भतीजे सलमान मुजीब का निकाह कस्बे के ही रहने वाले रहमान राइस मिल के जियाउर्रहमान की बेटी रमशा रहमान के साथ तय हुआ था।
बुधवार को कुछ खास लोगों की मौजूदगी में बडी मस्जिद में मस्जिद के इमाम मोहम्मद इशहाक ने निकाह पढाया। मुईद इंजीनियर ने समाज के लिए एक मिसाल पेश कर बिना दान-दहेज के सादा निकाह कराया है। उनका कहना है, यह शरियत के एतबार से भी जायज है, और समाज के लिए एक सबक भी।उनके इस कार्य की सरहाना हो रही है। इससे पूर्व अपने परिवार की एक और शादी भी उन्होंने बिना दान-दहेज के की थी।