News Vox India
कैरियरशहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

रिछा में बिना दान-दहेज के हुआ निकाह, लोगों ने कहा सुखद पहल

हरीश गंगवार
Advertisement
देवरनियां । एक तरफ जहां दहेज के लिए बेटियों के साथ होने वाले जुल्म के अनगिनत मामले सामने आते हैं।‌ वहीं कस्बा रिछा में एक  निकाह ( शादी ) बिना दान-दहेज के हुई है। जोकि समाज के लिए एक मिसाल है।कस्बा रिछा स्थित जमाते अहलड हदीस के मरकजी इदारे    मदरसा माहद के सदर अब्दुल मुईद इंजीनियर के भतीजे सलमान मुजीब का निकाह कस्बे के ही रहने वाले रहमान राइस मिल के जियाउर्रहमान‌ की बेटी रमशा रहमान के साथ तय हुआ था।
बुधवार को कुछ खास लोगों की मौजूदगी में बडी मस्जिद में मस्जिद के इमाम मोहम्मद इशहाक ने निकाह पढाया।‌ मुईद इंजीनियर ने समाज के लिए एक मिसाल पेश कर बि‌ना दान-दहेज के सादा निकाह कराया है। उनका कहना है, यह शरियत के एतबार से भी जायज है, और समाज के लिए एक सबक भी।उनके इस कार्य की सरहाना हो रही है। इससे‌ पूर्व अपने परिवार की एक और शादी भी उन्होंने बिना दान-दहेज के की थी।

Related posts

लाइव ।। बरेली के बार सभागार में बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, जनपद न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

newsvoxindia

फतेहगंज पश्चिमी में चोरों ने कई घरों को बनाया अपना शिकार

newsvoxindia

देशभर की शक्तिशाली चेंजमेकर सूची में बरेली में मदन मोहित भारद्वाज भी शामिल ,

newsvoxindia

Leave a Comment