News Vox India
कैरियरशहर

इन्वेस्टर्स फैसिलिटेशन डेस्क के संबंध में बैठक  सम्पन्न,

 

इन्वेस्टर्स फैसिलिटेशन डेस्क के संबंध में बैठक  सम्पन्न,

Advertisement

बरेली। उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री प्रत्यूष पांडे की अध्यक्षता में विगत दिन इन्वेस्टर्स फैसिलिटेशन डेस्क के संबंध में बैठक उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के सभागार में सम्पन्न हुई।

 

 

बैठक में इन्वेस्टर्स ने विभिन्न विभागों के द्वारा एनओसी दिये जाने की समस्याओं से उप जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें प्रमुख रूप से डेयरी  क्राफ्ट इंडिया प्रा0लि0 के प्रतिनिधि ने फायर सेफ्टी विभाग से एनओसी मिलने की जानकारी दी। मैसर्स आजाद बुड इंडस्ट्रीज प्रा0लि0 ने बताया कि मीरगंज तहसील में उनकी जमीन के बटवारे का विवाद दायर है।

 

मैसर्स कानर कन्फेक्शनरी ने अवगत कराया कि अभी जमीन का धारा-80 नहीं हो पा रहा है। उप जिलाधिकारी ने शीघ्र सभी निवेशकों की समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। साथ ही अवगत कराया कि निवेशक धारा-80 के मामले निवेश मित्र पोर्टल पर अप्लाई करें, जिसमें समय अंतर्गत भूमि उपयोग परिवर्तित हो सके। बैठक संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह जानकारी प्रभारी उपायुक्त उद्योग श्रीमती अर्चना पालीवाल ने दी है।

 

Related posts

राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर  उन्नतशील प्रजातियों के बीज उपलब्ध

newsvoxindia

बरेली की डेलापीर सब्जी मंडी में यह है  सब्जियों के यह है  भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

सोना -चांदी के दामों में आई कमी , यह है आज के भाव। 

newsvoxindia

Leave a Comment