News Vox India
कैरियरशहरशिक्षा

जमात-ई-इस्लामी हिंद ने धार्मिक क्विज का किया आयोजन , कई छात्राएं हुई सम्मानित

 बरेली। जमात-ई-इस्लामी हिंद के तत्वाधान में हुजूर सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।यह जानकारी देते हुए जमात इस्लामी हिंद के बरेली इकाई के अध्यक्ष अहमद अजीज खान ने बताया की हमारे पैगंबर हुजूर सल्लल्लाहो ताला वसल्लम के जिंदगी के बारे में हमारे दीन के  बारे में मुस्लिम बच्चों को कितनी जानकारी है। इस पर हमने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें बरेली के 19 स्कूल के  700 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
Advertisement
वहीं आयोजकों ने बताया कि  हम अपने दीन पर चलते हैं तो हम अपने पैगंबर की जिंदगी के बारे में ज्यादा से ज्यादा मालूमात हासिल करें, यह हमारा एक मकसद होता है कि हम अपने बच्चों को दीन की राह पर चलाएं और उन्हें दीन के बारे में ज्यादा ज्यादा जानकारी दें ।इसके लिए इस क्विज में लगभग 100 बच्चों ने प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल की दिल्ली और अलीगढ़ से आए मेहमानों ने बच्चों को सम्मानित किया ।इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की सात छात्राएं प्रथम स्थान पर रही तीन छात्राएं द्वितीय स्थान पर रही और तृतीय स्थान पर तीन छात्राएं रही । स्पैरो पब्लिक स्कूल में दो बच्चों को प्रथम स्थान मिला एक बच्चे को द्वितीय स्थान मिला और एक को तृतीय स्थान मिला ।कुल 21 बच्चों को सम्मानित किया गया।

Related posts

हर घर तिरंगा महाअभियान का शाहजहांपुर में होगा शानदार आगाज , चल रही है व्यापक तैयारियां 

newsvoxindia

आवासीय विद्यालय के निर्माण में हो घटिया मेटेरियल का हो रहा था इस्तेमाल , डीएम ने ठेकेदार पर की कार्रवाई 

newsvoxindia

पति-पत्नी में हुए विवाद में पत्नी ने पति पर फेंका तेजाब,

newsvoxindia

Leave a Comment