News Vox India
कैरियरनेशनलशहरशिक्षा

जेनेरेटिव एआई पर विवि में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला

 

बरेली । शिक्षा एवं शोध में जेनेरेटिव एआई” विषय पर यूनेस्को द्वारा अनुदानित अंतराष्ट्रीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एमबीए सभागार, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली में किया जा रहा है इस कार्यशाला के आयोजन में पीएम उषा, वैली स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएस तथा फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी, नेपाल सहयोगी की भूमिका है।

Advertisement

 

कार्यशाला की अध्यक्षता कुलपति प्रो. के.पी. सिंह द्वारा की जाएगी तथा इसके मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर अजीत सिंह नैन, शोध निदेशक, गोबिंद वल्लभ पन्त कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, पन्तनगर, बीज वक्ता के रूप में प्रो. आर. एस. मिश्रा, जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय नई दिल्ली एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो. नेहा शिवहरे, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा एवं प्रो. योग्य राज पाठक , कुलसचिव , फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी, नेपाल होंगे । तकनीकी सत्र में प्रो. एन्तिनिता राफेल , स्पेन, प्रो.नेली ड्युच तथा डॉ. कनक शर्मा द्वारा आयोजित किया जायेगा .

 

 

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. क्षमा पाण्डेय ने बताया कि इनके दिशा-निर्देशन में प्रशिक्षणार्थियों की जेन-एआई के सन्दर्भ में वर्तमान कुशलता एवं दक्षता का आकलन किया जायेगा तथा चार अग्रिम कार्यशालाओं में उन्हें जेनेरेटिव-एआई के अनुप्रयोगों में प्रशिक्षित किया जायेगा तथा अंतिम कार्यशाला में पुन: उनकी कौशल एवं दक्षता का आकलन किया जायेगा।

 

 

 

इसी क्रम में कार्यक्रम सचिव डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि प्रथम मुख्य कार्यशाला का आयोजन दिनांक 19/11/24 को विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है। कार्यक्रम में 750 प्रतिभागियों में अल्जीरिया, बांग्लादेश , नेपाल के साथ बिहार, केरल , पशिम बंगाल , मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।

 

Related posts

धनु राशि के जातकों को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन , जाने अन्य सभी अपना राशिफल

newsvoxindia

मुड़िया जागीर में धूमधाम से निकाली गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा

newsvoxindia

बरेली के फरीदपुर में बड़ा हादसा , एक परिवार के पांच लोगो की जलने से मौत,

newsvoxindia

Leave a Comment