देवरनियाँ । रिछा नगर पंचायत को उत्तर प्रदेश का चावल नगरी कहा जाता है। यहां लगभग 62 राइस मिले है । जो देश-विदेश को अच्छा चावल उपलब्ध करवाती है। वहीं अब रिछा में राइस मिलों की दो यूनियन भी बन गई है । अभी कुछ दिन पूर्व एक यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को अपनी उपलब्धियां बताई गई थी । इसके संबंध में मंगलवार को दूसरी यूनियन के अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाजी द्वारा उनके द्वारा बताए गए ।
कार्यों का खंडन किया गया है । उन्होंने बताया कि राइस मिलर्स एसोसिएशन के (मो. आरिफ) द्वारा जो उपलब्धियां मीडिया के सामने रखी गई है । जैसे राइस मिल को मिलने वाली सब्सिडी का मामला हो तो । वह वैसे ही सरकार की योजना के एस एम एस ई के अंतर्गत आते हैं । जो उद्योगों के लिए है। अतर हुसैन नियाजी ने बताया कि रिछा में 33/11 बिजली घर है । जो जनप्रतिनिधियों की देन से बना है ।
जिसका श्रेय दूसरी यूनियन ले रही है । जो सरासर जनप्रतिनिधियों का अपमान है। वहीं उन्होंने कहा कि जो दूसरी यूनियन के अध्यक्ष ने यह रिछा रोड का जिक्र किया है । वह भी जनप्रतिनिधियों की देन है । चाहे वह रिछा नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा बनवाया गया हो या विधायक या सांसद द्वारा बनवाया गया हो इसमें भी यूनियन का कोई रोल नहीं है। वहीं अतहर हुसैन नियाजी ने बताया कि अटल मिशन योजना के अंतर्गत करोड़ों के कारण प्रस्तावित है । इसमें उनकी टीम जल्द ही जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों से मिलकर इनका पूरा करवाने का प्रयास में जुटी है। उन्होंने बताया कि हमारे संगठन द्वारा जो फायर ब्रिगेड स्टेशन का मुद्दा उठाया गया था । स्वीकृत हो गया है । इसके लिए उन्होंने बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार से भी मुलाकात की है ।
ताकि जल्द ही जमीन उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा रिछा स्टेशन पर स्ट्रीट लाइट लगवाने का मुद्दा उठाया गया था । जो स्वीकृत हो गया है। उन्होंने बताया कि रिछा स्टेशन फाटक पर जाम की समस्या है । उसको लेकर जल्द ही उनका संगठन के कार्यकर्ता पीलीभीत बहेड़ी के सांसद व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान रिछा राइस मिलर्स एसोसियन के उपाध्यक्ष नदीम अहमद गुड्डू, हाजी जमील, अब्दुल मुजीब, मोहम्मद इस्लाम, जुबेर अहमद, फरहान, तौकीर, वकील अहमद, दाऊद अहमद, हसीन अहमद, कफील अहमद, रोहित हुसैन, अब्दुल मजीद आदि मौजूद रहे।