News Vox India
कैरियरनेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

मीरगंज में फर्जी अधिकारी ने मचाया हड़कंप , बाद में मामला ऐसे हुए रफादफा

आदर्श

बरेली। तेजी से रुपये कमाने की ललक के चलते युवा अपराध के रास्ते पर चलने लगे है। ऐसा ही एक मामला मीरगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां ठगी के लिए पहुंची फर्जी महिला अधिकारी खुद ही चुंगल में आ गई। महिला अधिकारी रो रोकर अपने काम के लिए माफी मांगने लगी।

Advertisement

 

 

 

दरअसल मीरगंज के विकासखंड कार्यालय के गांव हुरहुरी में जांच के नाम पर अधिकारी बनकर ठगी करने पहुंची महिला को ग्राम प्रधान पकड़ लिया।गांव हुरहुरी निवासी ग्राम प्रधान सुधा शाक्य ने बताया कि उनके नंबर पर एक कॉल आई थी और बताया गया कि वह जांच अधिकारी बोल रही हूं। तुमने बहुत घोटाले किए हैं और गवन किया है।वह ग्राम पंचायत सचिवालय पहुंच रही है । यह सुनकर ग्राम प्रधान सुधा शाक्य घबरा गई और उन्होंने जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी को फोन किया।

 

 

 

जब उन्होंने बात की तो बताया गया कि वह जांच करने आई है उसे तहसीलदार ने भेजा है।जब इसकी सूचना मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता को दी गई तो बताया गया कि कोई जांच अधिकारी नहीं भेजा गया है। जब एसडीएम ने फर्जी महिला अधिकारी से बात करना चाही तो उसने बात नहीं की।ग्राम प्रधान उसकी बातों में लगाए रही।उसके निरंजन यदुवंशी मौके पर पहुंच गए।

 

 

 

उन्होंने उस महिला से बात की और आई कार्ड दिखाने को कहा तो कभी वह महिला आयोग की मंडल अध्यक्ष बताने लगी।कढाई से पूछताछ की तो वह महिला रोने लगी। अंत में फर्जी महिला अधिकारी खुद को फंसता देख रोने लगे और माफी मांगने लगी। मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला को उसके कृत्य को माफ कर दिया। इसके बाद महिला मौके से चली गई।

Related posts

सड़क हादसे में भाई बहन सहित तीन की मौत, यह है पूरा मामला,

newsvoxindia

बीआर अंबेडकर की 132 वीं जयंती आज , पीएम मोदी ने कहा उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए मिसाल ,

newsvoxindia

समर कैंप के दौरान कबड्डी मैच का आयोजन

newsvoxindia

Leave a Comment