News Vox India
कैरियरयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

Exclusive : रुहेलखंड के दीक्षांत समारोह में सुपर मॉम को भी मिला गोल्ड,

बरेली । रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल ने आनंदीबेन ने एक लॉ की  मेधावी छात्रा एवं सुपर मॉम को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।  सुपर मॉम  मिलन सक्सेना को लॉ की परीक्षा में यूनिवर्सिटी को टॉप किया हैं। । मिलन सक्सेना ने फाइनल की परीक्षा 71 प्रतिशत अंको के साथ पास की है। मिलन की इस सफलता में उनके पति सचिन अग्रवाल और उनकी सासू मां का भी क्रेडिट रहा है । मिलन के मुताबिक  उनके पति और सास हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करते करते है। यही वजह रही कि वह शादी शुदा होने और 11 वर्ष के बच्चे की मां होने के बाद भी यह बड़ी सफलता प्राप्त कर सकी।

Advertisement

 

 

 

मिलन ने  बताया कि उनकी सफलता में क्लासिक लॉ कॉलेज के चेयरमैन शिरीष मेहरोत्रा , फैकल्टी हिना का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा । उन्होंने हमेशा पढ़ाई करने के प्रेरित कराया और अच्छे नोट्स भी उपलब्ध कराए। कॉलेज के चेयरमैन शिरीष मेहरोत्रा ने बताया कि मिलन सक्सेना की सफलता से बेहद खुश है। उन्होंने यह भी कहा कि आमतौर पर शादी शुदा लाइफ होने की वजह से लोग पढ़ाई से कतराते है लेकिन मिलन यह करके दिखाया नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी को भी टॉप किया।  मिलन सक्सेना ने बताया कि वह आगे पढ़ाई करके जज बनना चाहती है ताकि उनके कलम से बिना भेदभाव के लोगों को न्याय मिल सके।

Related posts

पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, एक चकमा देकर फरार होने में सफल ,

newsvoxindia

गोला बैराज से पानी छोड़ा, बढ़ सकती है ग्रामीणों की दिक्कतें

newsvoxindia

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पर दूसरे समुदाय के लोगों ने किया जानलेवा हमला

newsvoxindia

Leave a Comment