News Vox India
कैरियरबाजारमनोरंजन

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आठ पदाधिकारियों का प्रदेश कार्यकारिणी में चयन

बरेली । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आठ पदाधिकारियों का प्रदेश कार्यकारिणी में निर्वाचन की खबर से  बरेली के  व्यापारियों को में खुशी की लहर दौड़ गई ।  श्यामगंज कार्यालय पर अनेकों एसोसिएशनो के पदाधिकारी अपने पसंदीदा नेताओं को शुभकामनाएं देने के लिए श्यामगंज कार्यालय पहुंच गए और सभी नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारीयों का फूलमालाओ व अंग वस्त्रो से जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

 

 

 

प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बरेली के व्यापारियों ने जो मजबूती उन्हें प्रदान की है उस ही की बदौलत वह चौथी बार प्रांतीय महामंत्री का दायित्व ग्रहण करने का साहस कर पाए। बरेली के व्यापारियों के प्रेम से वह अभिभूत है और प्रदेश में व्यापारियों के उत्थान के लिए और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे। प्रांतीय संयुक्त महामंत्री राजेश जसोरिया ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि संपूर्ण प्रदेश में सर्वाधिक पद बरेली को मिले हैं ।यह बहुत बड़ी बात है। यह इस बात की परिचायक भी है कि बरेली का नाम प्रदेश के सक्रियतम जिलों में से एक है। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना ने कहा कि आगरा ने भी जिस प्रकार प्रदेश के व्यापारियों का स्वागत ,सम्मान किया उससे सभी आगंतुकों में प्रसन्नता की लहर थी।

 

 

 

स्वागत करने वालों में सुभाष नगर व्यापार मंडल से रवि अरोड़ा, स्टेशनरी मर्चेंट एसोसिएशन से ज्योति स्वरूप ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से ईशन गुप्ता , रेडीमेड हौजरी एसोसिएशन से दर्शन लाल भाटिया, इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन से राजन गुप्ता ,अरुण भसीन, किराना कमेटी से गुलशन सब्बरवाल ,त्रिलोकीनाथ गुप्ता टेंट एसोसिएशन से गोपेश अग्रवाल,श्यामगंज व्यापार मंडल से गिरीश अग्रवाल, साबुन निर्माता संघ से राकेश अग्रवाल, जारी कोरिया संगठन से मोहसिन आलम, कन्फेक्शनरी संगठन से गिरधर खट्टर, केमिस्ट एसोसिएशन से राकेश नरूला ,घनश्याम खटवानी आदि अनेकों संगठनों ने नव निर्वाचित पदाधिकारीयों का स्वागत किया इस अवसर पर आगरा निर्वाचन में विशेष योगदान के लिए मनमोहन सब्बरवाल व समितअग्रवाल का भी अभिनंदन किया गया।

Related posts

 संडे स्पेशल : धार्मिक सौहार्द की पहचान है रामपुर की रजा लाइब्रेरी ,जानिए यह पूरी कहानी,

newsvoxindia

बहेड़ी के रजत प्रताप सिंह को उपराष्ट्रपति ने राज्य सभा इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत किया सम्मानित

newsvoxindia

abvp कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष  रश्मि पटेल बोली – महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं 

newsvoxindia

Leave a Comment