News Vox India
कैरियरशहर

देवेश दूसरी बार पटेल इंटर कालेज के निर्विरोध प्रबंधक निर्वाचित

भोजीपुरा।पटेल इंटर कालेज धौंरा के आज प्रबंध समिति का चुनाव जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित चुनाव पर्यवेक्षक सह विद्यालय निरीक्षक की देखरेख में संपन्न हुआ।जिसमें लगातार दूसरी बार देवेश गंगवार निर्विरोध प्रबंधक के पद पर चुने लिया गया।प्रबंध समिति की बैठक दोपहर बारह बजे शुरू हुई।बैठक में सभी सदस्यों की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी ने प्रबंधक के पद आवेदन करने को कहा। देवेश गंगवार ने प्रबंधक पद के लिए आवेदन किया।नियत समय तक किसी दूसरे सदस्य ने प्रबंधक पद के लिए आवेदन नहीं किया। सर्वसम्मति से सदस्यों ने देवेश गंगवार को प्रबंधक के पद पर चुने लिया।इसके बाद सर्व सम्मति से जगदीश चन्द्र आर्य को अध्यक्ष,हर प्रसाद गंगवार को उपाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार गंगवार उप प्रबंधक, सुखलाल गंगवार कोषाध्यक्ष,इसके साथ ही अनिल कुमार एडवोकेट, डा वीरेंद्र कुमार गंगवार, लालबहादुर गंगवार, राजेश कुमार गंगवार, ज्वाला प्रसाद गंगवार,डा हरीश चंद्र गंगवार, जयवीर सिंह गंगवार को निर्विरोध कार्य समिति का सदस्य चुन लिए गए।इस मौके पर  चुनाव पर्यवेक्षक सह विद्यालय निरीक्षक गिरीश चंद्र यादव पूर्व प्रबंधक शोभा गंगवार ,प्रधानाचार्य डा श्याम स्वरूप पूर्व प्रधानाचार्य जोगराज शर्मा धनीराम गंगवार विनय मिश्रा आदि मौजूद रहे।इसके विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया।

Related posts

विजिलेंस टीम का छापा पकड़ी बिजली चोरी

newsvoxindia

 सिरौली पुलिस ने  तीन पुरस्कार घोषित सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

newsvoxindia

पीलीभीत से मेरा अटूट रिश्ता : जितिन प्रसाद

newsvoxindia

Leave a Comment