बरेली। आंवला तहसील के इस्माईलपुर में बनने वाली फैक्ट्रीयों में स्थानीय युवाओं को 50% आरक्षण के संदर्भ में उपजिलाअधिकारी आंवला की उपस्थिति में स्थानीय प्रतिनिधियों की बरेली डेयरीज के फैक्ट्री प्रबंधन के साथ पूर्व निर्धारित बैठक बुधवार को दोपहर एक बजे तहसील सभागार आंवला में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुदित प्रताप सिंह द्वारा क्षेत्र के युवाओं को 50% रोजगार दिए जाने की मांग बरेली डेयरीज के उप निदेशक वाई एन त्रिपाठी से की।
इस संदर्भ में भारतीय किसान यूनियन के प्रताप सिंह ने क्षेत्रिय युवाओं को अधिक संख्या में रोजगार दिए जाने पर बल दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा समाज उत्थान समिति भारत के प्रवक्ता कौशल कुमार सिंह द्वारा बन रही फैक्ट्री में ग्राम पंचायत इस्माइलपुर के युवाओं को प्राथमिकता देने के लिए अनुरोध किया एवं ग्राम इस्माइलपुर में ही बन रही एथेनाल फैक्ट्री एस एन जे बायो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड इस्माईलपुर के शुरू होने पर फैक्ट्री के *किण्वन टैंकों एवं ड्रायर से फार्मेल्डिहाईड उत्सर्जित करता है जिससे 1- 2 किलोमीटर की परिधि में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होती हैं।
जिसका फैक्ट्री द्वारा सही प्रबंधन आवश्यक है फैक्ट्री द्वारा प्रदूषण कम करने के लिए सरकार को दिए गए प्रपोजल के अनुसार फैक्ट्री के चारों ओर ग्रीन बेल्ट अभी स्थापित नहीं किए जाने के संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही हेतु उपजिलाअधिकारी से अनुरोध किया गया। बरेली डेरी के उपनिदेशक द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि हमारा प्रयास होगा अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को ही रोजगार में प्राथमिकता दी जाए यह कह पाना कि हम कितने लोगों को रोजगार देंगे यह अभी संभव नहीं है फैक्ट्री के शुरू होने के उपरांत आवश्यकता के अनुसार युवाओं को रोजगार अवश्य मिलेगा |
बैठक में फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से यूनिट हेड सुनील सिंह चौहान,असिस्टेंट जनरल मैनेजर एस एस यादव, प्रवंधक अनिल कुमार राघव, उपप्रबंधक अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान इस्माईलपुर अरविंद सिंह, ग्राम प्रधान निसोई ओमकार कश्यप, केपी सिंह, योगी विजय देवनाथ, अतुल सिंह ,विजेंद्र सिंह , राहुल आदि उपस्थित रहे।