News Vox India
कैरियरशहरशिक्षा

बरेली मंडल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का ऑडिशन हुए समाप्त , अब फाइनल में दिखाएंगे दम,

बरेली । बरेली मंडल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 29 अक्टूबर को IMA Auditorium में निर्धारित है जिसके तहत जगह जगह सभी जिलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑडिशन चल रहे है। पहला ऑफलाइन ऑडिशन एलियन डांस एकेडमी बरेली, दूसरा ऑडिशन नटराज डांस इंस्टीट्यूट शाहजहांपुर में ,तीसरा ऑडिशन मूव मेकर्स डांस एकेडमी मॉडल टाउन में किया गया था।आखिरी ऑडिशन इसका देव डांस एकेडमी जौनपुर बदलापुर मे 15 October 2023 को किया गया।

Advertisement

 

 

बता दें कि राजेश तिवारी देव डांस एकेडमी के ओनर है और आनंद कोरियोग्राफर है। डांस स्पोर्ट्स भारत एसोसिएशन बरेली यूनिट की अध्यक्ष मनदीप कौर(निर्देशक एंड फाउंडर ऑफ बरेली डांस स्टूडियो, प्रेसिडेंट ऑफ जुगनू ए होप इन द डार्क सोसायटी) ने बताया की अभी ऑफलाइन और ऑनलाइन ऑडिशंस चल रहे है। इस चैंपियनशिप में बच्चों के साथ साथ सुपर मॉम भी पार्टिसिपेट कर रही है।

 

 

आशीष मिश्रा बरेली डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन बरेली यूनिट के सेक्रेटरी है। देव डांस एकेडमी में ऑडिशंस सक्सेसफुली हुए और बहुत ही बेहतरीन बच्चों का टैलेंट देखने को मिला।

Related posts

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 151 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे,

newsvoxindia

मौलना ने सपा समर्थित प्रत्याशी का हालचाल जानकर कर दिया बड़ा सवाल, यह बयान भाजपा -बसपा की राह कर सकता है आसान,

newsvoxindia

सडक पार कर रही बच्ची को बाइक सवार की टक्कर, बच्ची व बाइक पर बैठी महिला घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment