बरेली । आंवला तहसील पर अधिवक्ताओं के बार एसोसिएशन के चुनाव का मंगलवार को नामांकन किया गया जिसमें मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी सतीश शर्मा एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया अध्यक्ष पद पर 04, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 01, उपाध्यक्ष पद पर 01, कोषाध्यक्ष पद पर 01, महासचिव पद पर 04, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 03, संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए 02, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए 02, वरिष्ठ कार्यकारिणी के 06 पदों पर 06 नामांकन और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के 06 पदों पर 9 नामांकन प्राप्त हुए हैं।
जिनकी जांच की जाएगी और मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। उन्होंने बताया 5 फरवरी को नामांकन की जांच होगी और 6 फरवरी को नाम वापसी प्रक्रिया रहेगी। इसके बाद 17 फरवरी को चुनाव होगा। उन्होंने बताया चुनाव में 196 अधिवक्ता मतदाता भाग लेंगे।