News Vox India
कैरियरशहरशिक्षा

विवि में बी.एड.प्रशिक्षणार्थियों के लिए मनोवैज्ञानिक आकलन और परीक्षण प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

बरेली । महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड  विश्वविद्यालय बरेली के शिक्षा विभाग में पांच दिवसीय  मनोवैज्ञानिक आकलन और प्रशिक्षण सत्र का आयोजन बी.एड.प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 6 से 11 मार्च 2025 तक किया गया जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न मनोवैज्ञानिक परीक्षण,  रेटिंग स्केल ,मनोवैज्ञानिक उपकरण , आदि के विषय में सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई ।
परीक्षण सत्र संयोजक  डॉ. ज्योति पाण्डेय ने बताया कि विद्यार्थियों को बुद्धि परीक्षण,  व्यक्तित्व परीक्षण, रुचि परीक्षण, उपलब्धि परीक्षण ,  अभिक्षमता परीक्षण  के व्यक्तिगत और सामूहिक  परीक्षणों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई  कि किस  प्रकार  इनका प्रयोग करके प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा स्तर पर अध्ययनरत  विद्यार्थियों  के व्यवहार, व्यक्तित्व,   संज्ञानात्मक और बौद्धिक कार्यक्षमताओं का आकलन किया जा सकता है ।
तथा  रोजगार प्राप्ति, शैक्षिक प्लेसमेंट,  मनोवैज्ञानिक और शैक्षिक समस्याओं  के निदान और उपचार में भी  यह परीक्षण सहायक होते है। विद्यार्थियों को सही करियर तलाशने में भी इनसे मदद मिलती है और वे जान सकते हैं कि उन्हें भविष्य में  करियर में क्या करना है, किस स्ट्रीम और  विषय  की पढ़ाई करनी है और अपनी मानसिक क्षमताओं के  अनुरूप उपयुक्त करियर का चयन  कर सकते है।
डॉ. संतोष सिंह, प्रभारी मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला द्वारा वैयक्तिक एवं सामूहिक परीक्षणों का प्रयोग , फलांकन और  प्राप्त डाटा का विश्लेषण करना सिखाया गया।  प्रशिक्षण सत्र का  आयोजन डॉ. ज्योति पाण्डेय तथा डॉ. संतोष कुमार सिंह  द्वारा किया गया। प्रशिक्षण  सत्र में मनीषा, मोनिका, प्रिया, सजल, शिवम, श्रेय, स्नेहा, अमरजीत , दिव्यांशी, अपूर्वा, अंशु, अमित, दिया, गीता, हर्षिता, दृश्या, कोमल, लता,नैंसी, पल्लवी, पूजा, प्रगति, रजनी, रेनू , सक्षम, सौरभ, शिवानी, मीनू,मुस्कान सहित बी. एड. के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एक गूंज संस्था ने बांटे तिरंगे

newsvoxindia

कांग्रेस के कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण, मौजूद रहे वरिष्ठ नेता

newsvoxindia

Leave a Comment