अर्पण शर्मा दिव्यांगजन को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार,शहर में हुआ स्वागत

SHARE:

 

बरेली । राष्ट्रपति द्वारा सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन पुरस्कार से सम्मानित अर्पण शर्मा कों बरेली पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर सिविल लाइंस निवासी अर्पण शर्मा पुत्र सुनील शर्मा बरेली पहुंचे उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अर्पण शर्मा ने पावरलिफ्टिंग साइकलिंग में देश-विदेश में बेहतर प्रदर्शन किया। विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्पण शर्मा को सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन पुरस्कार दिया।

Advertisement

 

 

अर्पण में दौड़ ,साइकलिंग और वेटलिफ्टिंग में कई मेडल जीते हैं। वर्ष 2013 में भी अर्पण ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एशिया पेसिफिक रीजनल गेम में रजत पदक हासिल किया था। वर्ष 2015 में अमेरिका में वेटलिफ्टिंग में चौथा स्थान प्राप्त किया था। वही आपको बता दे की अर्पण शर्मा निर्वाचन आयोग के आइकॉन भी है।

 

वही अर्पण शर्मा के पिता सुनील शर्मा ने कहा कि जब उनके बेटे को सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन पुरस्कार मिला तो वह बहुत खुश थे, उनका पूरा परिवार बहुत खुश था ,उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों पर उनके माता-पिता को ध्यान देना चाहिए। ऐसे बच्चे भी जो दिव्यांग हैं बहुत कुछ कर सकते हैं । उन्होंने अपने बच्चे को यहां तक लाने में बहुत मेहनत की, क्योंकि उनका बच्चा पढ़ने लिखने में ठीक नहीं था ,मगर शरीर से ठीक था तो उन्होंने स्टेडियम में जाकर उसको खेल के प्रति जागरूक किया इसके बाद उसे यह मुकाम हासिल हुआ है।पुरस्कार मिलने के बाद बरेली पहुंचे ढोल बाजे के साथ अर्पण शर्मा का स्वागत किया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!