News Vox India
कैरियरशहर

आंवला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर नौ लोगों के खिलाफ की शांति भंग में कार्रवाई

बरेली। आंवला पुलिस के द्वारा ब्रजपात अभियान के तहत नौ लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई है। रविवार को देर शाम छह बजे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया नगर के मोहल्ला गंज कुरैशियान आंवला के प्रथम पक्ष के रिजवान, फिरोज और फारूख तथा दूसरे पक्ष के शकील कुरैशी, नदीम और तौफीक के बीच रास्ते में सड़क पर विवाद हो रहा था तो वहीं कस्बा के ही पुरैना चौराहा बदायूं रोड निवासी धर्मपाल और पप्पू रास्ते में आने जाने वालों के साथ गाली गलौज कर रहा था। साथ ही  ग्राम मनोना निवासी मकदूम आने जाने वाले टेंपो चालकों से किराया देने को लेकर आमादा फसाद था। पुलिस ने सभी को समझाने का काफी प्रयास किया परंतु नहीं माने। पुलिस ने सभी उक्त नौ लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है।

Related posts

 रेलवे होली के लिए  चलाएगा विशेष ट्रेन ,कई ट्रेनों के बढ़ेंगे भी फेरे 

newsvoxindia

सोना हजार रुपये सस्ता होने के बाद चांदी भी हुई सस्ती, यह है आज के भाव,

newsvoxindia

भारतीय किसान यूनियन ने आवारा पशुओं से मुक्ति के दिया ज्ञापन

newsvoxindia

Leave a Comment