एडम्स स्कूल लगी  विज्ञान प्रदर्शनी , बच्चों ने दिखाया अपना हुनर 

SHARE:

  • एडम्स स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
    Advertisement
  • बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम भी किए प्रस्तुत
  • अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के प्रयास को सराहा  

 

बरेली। बहेड़ी के  मोहम्मदपुर चौराहे पर स्थित एडम्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया जिसमे नन्हें मुन्ने बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  विज्ञान प्रदर्शनी की शुरुआत एडम्स स्कूल के एमडी गुलरेज़ अली व चेयरपर्सन शाइस्ता अली में रिबन काट कर की क्लास एनसी , एलकेजी , यूकेजी , फर्स्ट , सेकंड के छोटे छोटे बच्चों द्वारा बनाये गए साइंस मॉडल को देखने के लिये  अभिभावकों में काफ़ी उत्साह दिखाई दिया इतना ही नही विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने तमाम मॉडल बनाने के अलावा स्टेज पर भी खूब धमाल मचाया और रंगारंग कार्यक्रम कार्यक्रम पेश किए ।

 

विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए इस बीच अभिभावकों ने स्कूल स्टेज के माध्यम से एडम्स स्कूल द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी की जमकर प्रशंसा की और कहा कि जिस तरह एडम्स स्कूल नए नए इनोवेटिव आइडिया के साथ बच्चों को शिक्षा दे रहा है जो कि अभी तक सिर्फ़ मेट्रो सिटी तक सीमित थी वो बहेड़ी में एडम्स स्कूल की कोशिशों से साकार हो रही है।  इस दौरान स्कूल के एमडी गुलरेज़ अली ने कहा बच्चों के लिए क्वालिटी एजुकेशन और अच्छे संस्कार बहुत ज़रूरी जो की स्कूल और माता पिता दोनों के सहयोग से ही संभव है ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!