News Vox India
कैरियरनेशनलमनोरंजनशहर

अभिनेत्री गुड्डी बिग बी के साथ फ़िल्म करने की इच्छा जाहिर की,

बरेली। हास्य अभिनेत्री  गुड्डी मारुति ने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की इच्छा है। उनका कहना है कि बिग बी के साथ मौका मिला तो वह उनके साथ जरूर काम करेंगी। गुड्डी ने यह भी बात स्वीकार की पहले फिल्मों में पैसा कम था लेकिन आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर में एक सम्बंध हुआ करता था पर आज कॉरपोरेट माहौल है।

Advertisement

 

 

गुड्डी मारुति बरेली में आयोजित हो रहे बाल्मीकि सद्भावना मेले में में शिरकत करने आई है। वह अपने अभिनय से शहर की जनता को हंसाएगी। गुड्डी अपने करियर में अक्षय , मिथुन , ऋषि कपूर जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुकी है। बता दें उन्होंने बरेली शहर के साथ यहां के झुमके की भी तारीफ की है।

 

Related posts

तस्कर इरशाद हकीम 60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार,

newsvoxindia

ऑफ शोल्डर ड्रेस में निया की अदाएं देख दीवाने हुए फैंस,

newsvoxindia

मंगल कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ,

newsvoxindia

Leave a Comment