बरेली। शहर में कांवड़ यात्रा के चलते रातभर ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे पुलिसकर्मियों की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई जब एक कार सवार युवक ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड और ट्रैफिक टीएसआई को जानबूझकर कार से रौंदने की कोशिश की। यह घटना उस समय हुई जब ट्रैफिक पुलिस टीम यातायात को नियंत्रित कर रही थी।
ट्रैफिक टीएसआई गजेंद्र सिंह के अनुसार, देर रात एक संदिग्ध तेज रफ्तार कार को रोकने का प्रयास किया गया। कार चालक ने पहले उन्हें कुचलने की कोशिश की, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। इसी दौरान कार ने पास खड़े होमगार्ड अजीत सिंह की ओर रफ्तार से बढ़ते हुए हमला किया। अपनी जान बचाने के लिए अजीत सिंह कार के बोनट पर छलांग लगाकर चढ़ गए, लेकिन कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। होमगार्ड बोनट पर लटका रहा और कार लगातार करीब पांच किलोमीटर तक शहर की सड़कों पर दौड़ती रही।

बोनट पर लटके होमगार्ड ने बार-बार चालक से कार रोकने की विनती की, लेकिन सिरफिरे ड्राइवर ने रफ्तार नहीं कम की। यह दृश्य देख राहगीर और पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। टीएसआई गजेंद्र सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए कार का पीछा किया और काफी मशक्कत के बाद उसे रोकने में सफलता पाई, लेकिन उस समय तक चालक मौके से फरार हो चुका था।
कुछ देर बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में होमगार्ड अजीत सिंह को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है।
सीओ सिटी प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमला और सरकारी कार्य में बाधा की गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
