बरेली । बहेड़ी क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शादी समारोह से लौट रही बारातियों की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कई लोग घायल हो गए।
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़बारा हाईवे पर बस अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही पुलिस और 112 की टीम घटनास्थल पर पहुँच गई। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार बस में बड़ी संख्या में महिलाएँ और बच्चे भी सवार थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि बस के पलटने के पीछे क्या कारण रहा।
Author: newsvoxindia
Post Views: 99




