रक्षाबधंन के पर्व पर बहनों ने भाइयों को बांधी राखी, योगी सरकार ने महिलाओं के लिए रोडवेज सेवा की फ्री

SHARE:

आंवला। आंवला तहसील क्षेत्र में सावन के अंतिम सोमवार को भाई-बहन के रिश्तों का त्यौहार रक्षाबंधन बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह में बहनों ने ब्राह्मणों के बताए शुभ समय पर अपने भाइयों के हाथों पर राखी बांधनी शुरू कर दी। इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर रेशम की डोर बांधकर अपने भाइयों के दीर्घायु की कामना की। बहनों ने बताया कि वह हमेशा से समय से अपने भाइयों के राखी बांधने के लिए शादी के बाद समय से आती हैं। इस बार भी वह समय से अपने भाई के घर पहुंची और राखी बांधने के बाद उन्हें उपहार दिए।

Advertisement

 

योगी सरकार ने बहनों को दिया फ्री यात्रा का मौका-

योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर रोडवेज द्वारा फ्री बहनों को यात्रा देने के मौके से बहनें बहुत खुश हैं इसके लिए वह सरकार के प्रयास की भी तारीफ कर रही है। बहनों का फ्री यात्रा के बारे में यह भी कहना था कि सरकारी बसों की सर्विस के चलते वह अपने भाइयों के घर समय से और आसानी से पहुंच सकीं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!