बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रिश्तों के बीच ऐसा विरोध देखने को सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया। दरसल देवरनिया थाना क्षेत्र का एक युवक नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली अपनी साली को लेकर घर से लेकर फरार हो गया और उसके ही अगले ही दिन युवक का साला भी उसकी बहन को भगा ले गया।

मामला थाने तक पहुंचा, जहां पुलिस ने दोनों जोड़ों को बरामद कर आमने-सामने बैठाकर बातचीत कराई।बाद में परिवारों की सहमति से विवाद शांत हो गया। जानकारी के मुताबिक करीब छह साल पहले युवक की शादी हुई थी और उसके दो मासूम बच्चे भी हैं। लेकिन समय के साथ उसका झुकाव पत्नी की ही सगी बहन की ओर हो गया। इसी बीच उसके साले की नजदीकियां भी युवक की बहन से बढ़ गईं। घटनाक्रम ने मोड़ तब लिया जब 23 अगस्त को देवरनिया का युवक अपनी साली को अपने साथ ले गया , ठीक अगले ही दिन साला भी जीजा की राह पर चलते हुए उसकी बहन ले भागा।
परिवार की शिकायत पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों जोड़ों को बरामद कर लिया। थाने में आमने-सामने बैठाने के बाद दोनों पक्षों ने बातचीत के जरिए सहमति बना ली।
https://newsvoxindia.com/maulanas-first-wife-who-arrived-to-marry-second/
थाना नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा, पुलिस ने जीजा-साली और उसकी बहन को को बरामद कर लिया है। दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया है और किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते है।




