पुलिस संदिग्ध को लिया हिरासत में
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार पश्चिम खेड़ा इलाके में 10 वर्षीय अमित मौर्या की सिर व हाथ काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मासूम का शव मंगलवार को आम के पेड़ के नीचे गड्ढे में दफन मिला, लेकिन सिर और दोनों हाथ अभी तक लापता हैं।
मूल रूप से बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के आमोर गांव निवासी खूबकरन मौर्या अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रहते हैं और खेतों में बंटाई पर काम करते हैं। सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे उनका बेटा अमित घर से कोल्ड ड्रिंक लेने निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। पिता ने पास में रहने वाले एक नशेड़ी युवक पर शक जताया।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बच्चा आरोपी के साथ जाता हुआ नजर आया। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से जब जांच की गई, तो आरोपी के घर के पीछे आम के पेड़ के नीचे खुदी हुई जमीन दिखाई दी। वहां से कट्टे में बंद अमित का धड़ बरामद हुआ, लेकिन सिर और हाथ नहीं मिले।
पुलिस को आरोपी के घर से खून से सने कपड़े भी मिले हैं। फिलहाल आरोपी हिरासत में है और पूछताछ जारी है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
