दिशा पटानी के घर फायरिंग केस में एक्शन, मुठभेड़ में दोनों बदमाश ढेर

SHARE:

गाजियाबाद। बरेली में फिल्म अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल खुलासे और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और सीआई यूनिट दिल्ली की संयुक्त टीम ने आज (17 सितंबर 2025) थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ की।

 

मुठभेड़ के दौरान दोनों शातिर बदमाश—रविन्द्र पुत्र कल्लू निवासी कहनी, रोहतक और अरुण पुत्र राजेंद्र निवासी इंडियन कॉलोनी, गोहना रोड, सोनीपत—गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई।

जांच में खुलासा हुआ कि दोनों अपराधी कुख्यात रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे। रविन्द्र पहले भी कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है। मौके से ग्लॉक पिस्टल, जिगाना पिस्टल और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैं।

bareilly-ssp-action-daroga-nilambit

उत्तर प्रदेश शासन ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अपराध के प्रति उसकी जीरो टॉलरेंस नीति पर कोई समझौता नहीं होगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!