बरेली। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और किसानों के मसीहा स्व. मुलायम सिंह यादव ‘नेता जी’ की जयंती शनिवार को सपा जिला कार्यालय में बड़े आयोजन के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने की, जबकि संचालन महानगर कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया। शुरुआत में पार्टी नेताओं ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
आयोजन में विचार गोष्ठी, रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहे। इस दौरान प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, दीपक शर्मा, सीमा श्रीवास्तव सहित 33 नेताओं ने रक्तदान किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि नेता जी मन से मुलायम लेकिन इरादों के पक्के थे। जनता के लिए संघर्ष करते हुए उन्होंने कई बार जेल यात्राएँ कीं और अपने राजनीतिक जीवन में 10 बार विधायक व 7 बार सांसद रहे। वे गांव, गरीब, किसान और नौजवान की सबसे मजबूत आवाज थे।
महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि नेता जी साधारण कार्यकर्ता से भी अपनापन रखते थे और संगठन को सर्वोच्च मानते थे। उन्होंने समाज के हर तबके के लिए काम किया और कभी कथनी-करनी में फर्क नहीं रखा।
विधायक अताउर रहमान ने कहा कि नेता जी हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने के पक्षधर थे। उन्होंने बेनी प्रसाद वर्मा, मोहन सिंह, ब्रजभूषण तिवारी से लेकर फूलन देवी तक को संसद में पहुंचाकर समाज के विविध वर्गों को प्रतिनिधित्व दिलाया।
राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव ने नेता जी के साथ बिताए 45 वर्षों के अपने अनुभव साझा किए और बताया कि मुलायम सिंह यादव हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ और किसानों के हित में खड़े रहे।
कार्यक्रम में विधायक शहजिल इस्लाम, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, इंजीनियर अगम मौर्या, राजेश अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।




